सर्वेश कुमार/संजय सिंह
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ, शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये प्रहारक अभियान की निरन्तरता में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में एसओजी व सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तैयार किये गये प्रभावी एवं अचूक

आसूचना संजाल द्वारा प्राप्त इनपुट से शनिवार को त्वरित कार्यवाही करते हुए वाराणसी-रॉबर्ट्सगंज राज्य मार्ग पर लोढ़ी टोल प्लाजा व सर्किट हाउस के बीच में चेकिंग के दौरान खड़े कंटेनर ट्रक में लोड 1080 पेटी में 18720 बोतलों में 9720 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू (कुल शराब की अनुमानित कीमत 78 लाख रुपये) की बरामद किया गया। ट्रक चालक सहित दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर जितेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम लण्डी, थाना शाहबाद (मरकण्डा), जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र लगभग 29 वर्ष, संजीव कुमार पुत्र मेघराज, निवासी मुखोर, थाना

जिगादरी, जनपद जमुनानगर हरियाणा उम्र लगभग 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0 अ0 सं0-171/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पुछताछ में बताया कि हम लोग ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आकर चण्डीगढ़ से रांची (झारखण्ड) लेकर जा रहे थे चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं। एक वांछित अभियुक्त राकेश पाल नाम पता अज्ञात है।अभियुक्तों की गिरफ्तारीव बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय थाना रॉबर्ट्सगंज, निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा प्रभारी एसओजी/स्वॉट जनपद सोनभद्र, निरीक्षक आबकारी रविनन्दन व अमित कुमार मय हमराह जनपद सोनभद्र , उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांश सेल जनपद सोनभद्र , हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 अजीत, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम, हे0का0 प्रकाश सिंह, हे0का0 सौरभ राय, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम, हे0का0 चा0 नन्दलाल राम, हे0का0 अजय मौर्या, का0 रमेश गोंड थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal