सोनभद्र: गांव मे चर्चा रही कि दोनों ने आपस में प्रेम करते थे, लेकिन बाद में जब उनके स्वजन को दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो वह इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए थे। यही वजह है कि प्रेमिका के स्वजन ने कई माह पहले पता चलने पर उसे डांटा व समझाया था, लेकिन उन दोनों ने तो एक दूसरे से अटूट प्रेम किया था। यही वजह रही कि अपनी साथ जीने-मरने की कसम उन्होंने एक साथ जान देकर पूरी की है। हालांकि, घटना वास्तविक असलियत क्या है पुलिस मामले की जांच कर रही है करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई गांव में शुक्रवार की शाम प्रेमी युगल ने जान दे दी। युवती ने जहर खा लिया तो युवक ने खुद को आग लगा दी। दोनों का शव एक-दूसरे से 50 मीटर की दूरी पर मिला है। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध चल रहा था।
इसी मामले में युवक जेल भी जा चुका था
शाहगंज थाना क्षेत्र के मोराही गांव निवासी पंकज चौहान (25) का गांव की ही युवती (20) से प्रेम संंबंध था। दोनों एक ही जाति के थे और शादी भी करना चाहते थे, मगर लड़की के घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे। इसे लेकर उन्होंने पंकज पर मुकदमा भी दर्ज कराया था, जिसमें उसे जेल भी हुई थी। करीब दो माह पहले ही जेल से जमानत पर घर आया था। बताते हैं कि बृहस्पतिवार को पंकज के मुकदमे की तारीख थी। सुनवाई में शामिल होने की बात कह वह घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं गया। शुक्रवार की शाम सिरसिया ठकुराई गांव के बाहर उसरहवा टोला में बंधे के पास लोगों ने युवक को जलते देखा तो वहां दौड़कर पहुंचे, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। करीब 50 मीटर दूर युवती का शव पड़ा था। युवक की पहचान पंकज और युवती की वंदनी के रूप में हुई। घटनास्थल के पास जहर की शीशी और पेट्रोल का बोतल भी मिला है। कुछ दूरी पर युवक की बाइक भी खड़ी थी। बताते हैं कि सिरसिया ठकुराई गांव में ही युवक की बहन का घर है, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा था। घटना की सूचना पाकर सीओ घोरावल ददन प्रसाद, एसओ करमा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि दोनों में काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था। घरवालों से पूछताछ की जा रही है। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal