प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना
रिपोर्टर सुरभि चतुर्वेदी
वाराणसी। आगामी 09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार को प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक

सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार- वी तथा पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी०टी० अश्वनी कुमार दुबे और स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष संतराम तथा नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जनपद न्यायाधीश राकेश पाण्डेय द्वारा झण्डी दिखाकर प्रचार वाहनों को जिला परिसर से रवाना किया गया। प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जायेगा। उक्त प्रचार वाहनों के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal