सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। देश में केंद्र सरकार के पांच वर्ष पूरे होने वाले है उसे लेकर भाजपा और सहयोगी पार्टी के नेताओं द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में आज राबर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर लोकसभा सुरक्षित सीट राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान सरकार द्वारा पिछले वर्षों में जो भी जनपद सोनभद्र में विकास कार्य कराए गए हैं उसे लेकर चाय पर चर्चा भी की गई। इसके बाद

सांसद ने पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान सांसद ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जो भी इतने वर्षों में कार्य कराया गया है वह आज तक कभी नहीं हुआ था, इसके साथ ही सांसद ने अपने निधि से भी जो कार्य कराए गए उसे भी सार्वजनिक करने का कार्य किया। उल्लेखनीय हैं की सांसद ने चाय पर चर्चा के दौरान आज पत्रकारों से नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर अपने द्वारा पांच सालों में किए गए अपने निधि से विकास कार्य को लेकर चर्चा की गई। जनपद में रेलवे को लेकर जब बात किया गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताए की सोनभद्र जनपद का रेलवे स्टेशन जल्द ही अन्य प्रमुख शहरों की तरह स्मार्ट होने वाला है। स्वास्थ्य व्यवस्था की बात किया गया तो उन्होंने बताया की पांच वर्ष पूर्व किसी को इलाज कराने को लेकर बाहर जाना पड़ता था, जिससे जनपद के आदिवासी वनवासियों की पैसे के अभाव में बाहर नही जा पा रहे थे जिसे वह उपचार के अभाव में दम तोड़ देते थे। जिले में मेडिकल कालेज हो जाने से अब यहां की स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो गई। जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की पहल पर उन्होंने कहा की रोजगार मेला का आयोजन समय पर होता रहता है जिससे काफी संख्या में युवा अब रोजगार भी पा रहे हैं। इसके साथ ही सांसद ने भी कहा कि कोरोना काल के समय केंद्र सरकार ने जिस सूख बुझ के साथ कार्य करके देश के लोगों को बचाया और मुक्त में करोड़ों का टीका करण किया गया वह किसी के सरकार मे नहीं हो सकता था। इस मौके पर कुलदीप पटेल, वेद दुबे, सौरभ मौर्या, राजेश मिश्र, जग प्रकाश कोल, सत्य नारायण पटेल, अभय पटेल, मनीष अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal