सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। मंगलवार की दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी तूफान और गरज के साथ बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। जिले में खेती की जमीनों पर किसान दलहन, तिलहन व गेहूं की खेती किए हैं ऐसे में आज के अचानक बदले मौसम ने किसानों की
धड़कनें बढ़ा दी। तूफान और बवंडर से पूरा क्षेत्र धूल और गुबार से भर गया। राहगीर व सड़क पर दौड़ते वाहन कुछ देर के लिए जहां थे वहीं खड़े हो गए। संयोग अच्छा था कि अभी तक कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है फिर भी गर्जन करते काले मेघ ने दोपहर के वक्त पूरे जनपद को अंधेरे में भर दिया। ऐसे में बिन मौसम बारिश और तूफान को देख किसानों व आम जनमानस की परेशानी बढ़ गई किसान इस बे मौसम के बिगड़े मौसम को देख सिहर उठे। रिमझिम बरसात काफी समय तक जारी रहा।