बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी में पांच करोड़ रुपए में पंद्रह किलोमीटर की बनवाई जा रही नाली।
बभनी। विकास खंड में अंतर्राज्यीय संपर्क मार्ग बभनी मोड़ से आसनडीह तक है इस मार्ग पर सड़क किनारे पांच करोड़ रुपए की लागत से नाली का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है नाली सड़क किनारे आबादी वाले जगहों पर बनवाई जा रही है स्थानीय लोगों के द्वारा बताया नाली का निर्माण ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कराए जाने का आरोप है। नाली निर्माण में पानी जाने के लिए दोनों तरफ ड्रेनेज होल दिया जाना है लेकिन ड्रेनेज होल मानक के विपरीत दिए जा रहे हैं।
नाली निर्माण में ड्रेनेज होल में लापरवाही का आरोप।
बभनी। मानक विहीन कार्य कर ठेकेदार द्वारा सरकार के करोड़ों रुपए की चपत लगाने का आरोप है। स्थानीय रमेश, मुकेश, दिनेश कुमार, शेरखान, सीताराम, अमित, बीगन प्रसाद, शंभू समेत अन्य लोगों ने बताया कि सड़क की सुरक्षा व मजबूती के लिए सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सड़क पर पानी जमा न हो सके साथ ही नाली द्वारा पानी नदी और नालों में चला जाए।नाली का निर्माण सही से न होने पर सड़क जल्द ही छतिग्रस्त हो जाएगी ।नाली निर्माण में सड़क से पानी निकासी का बेहतर प्रबंध नहीं किया जा रहा है।सड़क किनारे पटरी बाद नाली का निर्माण कराया जाना है जबकि कहीं पर 15 से 20 फीट दूर कर दिया गया इसके साथ ही दोनों तरफ मिट्टी से ढंक दिया गया जबकि ठेकेदार द्वारा निर्माण को लेकर बताया जा रहा है कि ड्रेनेज होल दस मीटर बनाया जाना है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।
बोले पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता।
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता विनोद भारती ने बताया कि ड्रेनेज होल पांच मीटर पर बनना है मामले को गंभीरता से लेते हुए सही करा दिया जाएगा।