विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात्रि गस्त में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु, तलाश में विण्ढ़मगंज क्षेत्र में निकले थे कि गुप्त सूचना के माध्यम से सूचना मिली कि दो व्यक्ति हीराचक के रास्ते आ रहे है और मुडीसेमर झारखण्ड बार्डर के रास्ते जानवरो को आपस में बांध कर मारते पिटते हुए बध करने हेतु झारखण्ड की तरफ ले जा रहे है। यदि जल्दी किया जाय तो उक्त सभी जानवरो को बध करने से बचाया जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस वाले दोनो व्यक्तियों को
मुडीसेमर झारखण्ड वार्डर पर ग्राम मुडीसेमर पर पकड़ लिये पकड़े गये। व्यक्तियों से नाम पता पुछा गया तो पहले ने अपना नाम आलीम अंसारी पुत्र नमाजुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम लगमा थाना गढ़वा जिला गढ़वा (झारखण्ड) उम्र करीब 26 वर्ष दूसरे ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र गंगा राम निवासी ग्राम जोरूखाड़ थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष जिनके पास दो बैल, एक गाय, बछिया कुल गोवंश बरामद हुआ है। जिसके सम्बन्ध में थाना विण्ढमगंज पर मु0अ0स0 21/24 धारा 3/5क/8 गोवध नि0 अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पजीकृत किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 ओमप्रकाश, हे0का0 अजीत राय, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 जगदीश यादव थाना विण्ढमगंज शामिल रहे।