बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे थाना क्षेत्र के रम्पाकुरर गांव के झपराटोला में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक को रम्पाकुरर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शनिवार की

रात रम्पाकुरर गांव के झपराटोला में 55 वर्षीय व्यक्ति को कुल्हाड़ी से कुंचकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे प्रेम प्रपंच में बाधक का मामला सामने आया है। शनिवार की रात मृतक मृतक ने युवती को किसी युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था और युवक की पिटाई भी की। पिटाई से क्षुब्द होकर युवक ने रात दो बजे के करीब सो रहे रामपति के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया और तब तक मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मृतक के पुत्र जुगुल प्रसाद ने तहरीर देकर गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी युवक अखिलेश पुत्र भगवान दास के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज के लिए भेंज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal