तीन वर्षों से पुलिया टूटी, ग्रामीण परेशान, मरम्मत की मांग

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

नदी पार कर विद्यालय जाने को विवश बच्चे।

बभनी (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के नधिरा तिराहे से चपकी जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर बैगा बस्ती के पास बनी पुलिया 2021 जुलाई में भारी बारिश के कारण टूट गई थी। इससे ग्रामीणों को आने जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। यह मार्ग नधिरा- बीजपुर मार्ग से राजासरई चपकी होते हुए बभनी बीजपुर मार्ग पर चपकी में मिलता है। यह मार्ग दर्जनों गांवों के

लोगों के आने-जाने का प्रमुख मार्ग इस क्षेत्र में एक मात्र राजकीय इण्टर कालेज चपकी में इन गांव के बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं। चपकी में स्थित इण्डियन बैंक से लोगों को बैंकिंग कार्य के लिए इसी मार्ग जाना पड़ता है। वहीं पुलिया टूट जाने से ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में बच्चों को स्कूल-कालेज जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण सत्यनारायण तिवारी, शिव

कुमार, हीरालाल, सत्यदेव,अजय, कन्हैया गोड़, रेनू बैगा, राजकुमार बैगा, भरत प्रसाद, रामसिंह रामदेव, संजू तिवारी, उपेंद्र, रामनरेश, राम प्रसाद आदि ने बताया कि हम लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से इसकी शिकायत की। इसके अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी। पुलिया के बाबत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर वर्ष अगस्त 2021 व अक्टूबर 2023, जिलाधिकारी समाधान दिवस दिसम्बर 2023 ,राज्य सभा सांसद को जनवरी 2024 शिकायत की गई परन्तु आज तक कुछ नहीं हुआ इसके बावजूद टूटी पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुलिया की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

Translate »