विढंमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। विंढमगंज बाजार के विभिन्न गलियों, तिराहा, चौराहा पर स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के मध्य नजर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी के नेतृत्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी व मंत्री रवि जायसवाल ने दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर जाकर उन्हें जागरूक किया। इस

दौरान प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को जागरुक करते हुए कहा कि पूरी रात थाने के पुलिसकर्मी व होमगार्ड के द्वारा बाजार के हलवाई चौक, सुभाष तिराहा, रामलीला ग्राउंड, साहू चौक, सब्जी मंडी, वीआईपी गली, मनिहारी गली, मां काली मंदिर चौक, बैंक रोड, सीता मोड चौक के विभिन्न रास्तों पर गस्त कराई जाती है समय-समय पर मैं खुद भी गस्त करने वाले टीम की निगरानी रात्रि में किया करता हूं। इसके अलावा आप सभी व्यापारी बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठानों को चोर उचक्का से सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रबंध करें। ताकि पुलिस और आप सभी व्यापारियों के सहयोग से चोर उचक्कों पर नकेल कसी जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal