रामगढ़-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में राजा साहब किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार बिंद पुत्र गोकुल बिंद उम्र 38 वर्ष निवासी पन्नुगंज थाना क्षेत्र के सिकरिया कलां की मौत हुई है। मनोज कुमार तियरा चट्टी पर मछली बेचने का काम करता था मनोज कुमार बिंद के तीन छोटे, छोटे बच्चे अनाथ हो गए। रामगढ़ की तरफ़ मार्केट मे जा रहा था तभी रावर्ट्सगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए घटनास्थल पर पहुंचे लोगो के द्वारा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पन्नुगंज एसएचओ केदारनाथ मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है वही ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal