ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धुमा गांव में बुधवार को अन्नपूर्णा सस्ते गल्ले का उद्घाटन हुआ। धुमा गांव में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी, निर्मल सिंह,संजय बाबू ने फीता काटकर अन्नपूर्णा सस्ते गल्ले का
शुभारंभ किया। इस दौरान चौधरी जी ने कहा कि अन्नपूर्णा दुकान पर कम कीमत में उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो सकेगी। वहीं अधिकारी निर्मल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कोटेदारों की आय बढ़ाने के लिए अन्नपूर्णा का उद्घाटन किया गया है । कोटेदार राशन बांटते थे लेकिन उनकी आय कम थी अब सरकार ने गांवों मे अन्नपूर्णा कोटेदार
का माडल दर्ज के रूप में आज उद्घाटन हुआ है जिससे ग्रामीणों को घरेलू सामानों के लिए बाजार न आना पड़े और कोटेदार के यहां से अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। अन्नपूर्णा राशन से लेकर नमक तक उपलब्ध रहेगी इससे कोटेदारों की आए भी बढेगी और ग्रामीणों को बाजारों में नहीं जाना पड़ेगा । मौके पर मानमती, नंदलाल, अयोध्या, विनय कुमार, सुनील कुमार भारती, विरेन्द्र कुमार, राकेश केशरी, पांचू पटेल, रामजन्म, संतोष भुईयां, विक्रम पाल आदि मौजूद थे।