ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के सलैयाडीह कोन मोड में कचनरवा भेलवाखाडी निवासी कमलेश का 3 वर्षीय पुत्र शिवम अपनी मां बहन के साथ नानी के यहां से अपने घर के लिए ई रिक्शा से कोन मोड पहुंचा ही था कि उसी दौरान दुद्धी तरफ से आ रही एक कार ई रिक्शा को ज़ोरदार टक्कर हो गई जिससे ई रिक्शा पलट गया शिवम उम्र (3) वर्ष घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उसे प्रा. स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत

घोषित कर दिया। मां को कुछ समझ नहीं आ रहा था सलैयाडिह प्रधान प्रतिनिधि किंशू सिंह ने तुरंत पिछा किया और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज नारायण भारती को सूचित किया। मौके पर समाजसेवी दीपक जायसवाल ने मदद करते महिला को सांत्वना दिया और कहा आप परेशान ना हो आप हमारे वार्ड की रहने वाली है मैं हर संभव मदद करूंगा । मां

इंद्रावती की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। बालक की मौत की खबर मिलते ही प्रा० स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। मां का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने उक्त कार को अपने कब्जे ले लिया और बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal