बालू का अवैध खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ा

राहुल जायसवाल


दुद्धी (सोनभद्र)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के द्वारा चलाये जा रहे यातायात अभियान के मद्देनजर थाना दुद्धी पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेंकिग किया जा रहा था कि सूचना मिली की नगवा गांव से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर नगवाँ गांव में नदी

पर पुलिस पहुँची तो बालू अवैध खनन कर परिवहन कर रहा ट्रैक्टर ट्राली का चालक पुलिस वालो को देखकर बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली को छोडकर जंगल की तरफ भाग गया। अगल बगल ज्ञात किया गया किन्तु ट्रैक्टर ट्राली का मालिक व ड्राइबर का पता नही चला लावारिस हालत में बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर दुद्धी में खडा किया गया। ट्रैक्टर ट्राली को लावारिस में दाखिल किया गया जिसकी सूचना खनन विभाग व सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दे दिया गया है। पकड़ने वाले टीम में कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह, हेड कांस्टेबल जन्मेजय कुशवाहा, शैलेश विक्रम, महेंद्र सरोज आदि शामिल रहे।

Translate »