नवनिर्मित लोकेश्वर महादेव मंदिर की करेंगे प्राण-प्रतिष्ठा
डॉ अमरनाथ देव पांडेय के नेतृत्व में गांव के गणमान्य धर्मानुरागी करेंगे भब्य स्वागत
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के बकाहीं में 4 दिसंबर को लोकेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धर्म सभा जगद्गुरु उतरानाम्य शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर (बद्रीनाथ, केदारनाथ) श्री 1008श्री धर्माशीष स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन चार दिसंबर को हों रहा है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए लोकेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी डा अमरनाथ देव पांडेय ने बताया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के कर कमलों द्वारा लोकेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इस धार्मिक अवसर पर आस पास के ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम के संयोजक डा अमरनाथ पांडेय ने लोगो से अपील किया है कि प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर पर चार दिसंबर को ग्राम बकाही में उपस्थित होकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के प्रवचन को सुने और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal