बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम बस्ती में शुक्रवार सुबह राखी लोड एक डम्फर पलट जाने के कारण 22 घण्टे तक सड़क पर भीषण जाम लगा रहा काफी मसक्कत के बाद किसी तरह शनिवार सुबह चार बजे जाम खुला तो राखी बंधे सहित जहाँ तहाँ राख लोड कर खड़े सैकड़ों डम्फर चालकों में भगदड़ मच गयी पहले निकलने और गंतब्य तक पहुँचने के चक्कर मे एक अनियंत्रित डम्फर चालक पुनर्वास प्रथम बस्ती के किसान जनशाह गोड़ के बैल को कुचलते हुए फरार हो गया पशुपालक किसान ने जब बैल की दर्दनाक हालत देखी तो सड़क पर हंगामा शुरू हो गया मौके पर बस्ती के काफी लोग इकठ्ठा हो गए।बताया जाता है कि बैल जनशाह गोड़ के घर के पास सड़क किनारे घास खा रहा था इतने में डम्फर चालक ने प्रेशर हॉर्न बजा दिया जिसके कारण बैल बिदक कर सड़क पर आ गया और बेकाबू अनियंत्रित डम्फर चालक बैल को धक्का मार दिया जिससे डम्फर का एक चक्का बैल के पिछले पैर को कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में बैल का पैर टायर से पूरी तरह पीस जाने के कारण काटने की स्थिति में होने से किसान चिंतित है। गौरतलब हो कि ओवरलोड़ राख संचालन ने अब तक दर्जनों इन्शान सहित दो दर्जन पशुओं को अपना निशाना बना चुके हैं हादसे में कई लोग स्वर्गवासी हो चुके हैं तो कई लोग घर मे अपंग होकर खाट तोड़ रहे हैं यही हाल पशुओं की भी बताई जा रही है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर ओवरलोड़ राख परिवहन बन्द नही हुआ तो चक्का जाम किया जाएगा।