जिलाधिकारी द्वारा महाविद्यालय के चहारदीवारी व प्रवेश द्वार का भी किया गया शिलान्यास

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शाहगंज के कुशहरा में स्थापित श्री प्रमोद जी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के तहत

छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मतदाता बनने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं की उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गयी, वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करायें, जिससे मतदाता बनकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके साथ ही अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी मतदाता सूची में

अधिकाधिक नाम जोड़वाने के लिए जागरूक करें, उन्होंने इस दौरान छात्राओ को स्मार्टफोन, बैग व ड्रेस का वितरण भी किया। कहा कि मोबाइल के जरिये सभी छात्राएं अपनी पढ़ायी बेहतर तरीक से करते रहेें और आगे चलकर उच्च शिक्षा को प्राप्त करें, अपने साथ ही अपने घर परिवार का भी नाम रोशन करें, उन्होंने कहा कि पढ़ायी के क्षेत्र में जो भी समस्या हो, इसके लिए जिला प्रशासन नियमानुसार हर संभव प्रयास करता रहेगा, ताकि आगे की पढ़ायी में किसी प्रकार की

कठिनाई न होने पायें। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा महाविद्यालय के चहारदीवारी व प्रवेश द्वार का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में डी0सी0 मनरेगा रमेश कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ0 सुधीर कुमार मिश्र व अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ0 मनोरमा मिश्रा ने

किया। इस मौके पर अनिल कुमार पाठक, सुगम कुमार मिश्र, अमित कुमार मिश्र, सुमित कुमार, आशीष कुमार श्रीवास्तव, मयंक, मानस, प्रीति श्रीवास्तव, मीरा देवी व विद्यालय की छात्राएं सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal