संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के अधिवक्ताओं से किया अपील
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति के सदस्य राकेश शरण मिश्र ने प्रदेश के अधिवक्ताओं से सीओपी रि इश्यू फार्म एवम सीओपी वेरिफिकेशन फार्म दस दिसंबर तक भरने की पुरजोर अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की मांग पर बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने अंतिम तिथि तीस नवंबर बढ़ाकर दस दिसंबर करते हुए दस दिन का और समय दिया है। इसलिए अभी तक जिन अधिवक्ता साथियों ने उक्त सीओपी फार्म ना भरा हो वो जल्द से जल्द भरकर बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में जमा करवा दे अन्यथा उन्हें वकालत से वंचित होना पड़ सकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal