
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के अनुशंसा पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चोपन थाना क्षेत्र के डाला रामलीला मैदान में गुरुवार को यातायात माह के समापन अवसर पर कुल 15 निरीक्षक सहित उपनिरीक्षक को यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर चालानी कारवाई करने पर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में बीजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, निरीक्षक अपराध थाना बीजपुर अजय बिक्रम यादव को प्रशस्ति पत्र देकर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने सम्मानित किया।बताया गया कि बीजपुर थाने के दोनों इंस्पेक्टर यातायात नवम्बर माह 2023 के दौरन नियम विरुद्ध वाहन चालकों पर सर्वाधिक चालान कर जनपद में औवल थे।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात मुख्यालय सहित डाला सीमेंट फैक्ट्री के बरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal