चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोले के धरीकार बस्ती का मामला।
शराब के नशे मे धुत देवर ने भाभी के सर पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)।शराब के नशे मे धुत देवर ने सेम की सब्जी तोड़ने के अचानक उठे विवाद मे कुल्हाड़ी से भाभी के सर पर बार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल महिला को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गयी। वही आरोपी मौके से फरार है चोपन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी है। मामला चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के बैरहवा टोले मे मंगलवार की सायं की घटना बतायी जा रही है। बैरहवा टोले मे रहनी वाली संगीता धरीकार (40वर्ष) पत्नी रामसुद्दीन धरीकार सेम की तोड़ाई कर रही थी उसी दौरान उसी के देवर से शराब के नशे मे बाद विवाद हो गया अचानक देवर ने कुल्हाड़ी से सर पर भाभी संगीता धरीकार पर हमला कर दिया। सूचना पर तत्काल पहुंची चोपन पुलिस ने जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहा अपचार के दौरान रात्री उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया की शराब के नशे मे धुत देवर द्वारा अपनी भाभी को सेम की सब्जी तोड़ने के अचानक उपजे विवाद मे कुल्हाड़ी से सर पर वार कर ज़ख्मी कर दिया जिसकी जिला चिकित्सालय मे उपचार के दौरान मौत हो गयी है। प्राप्त तहरीर का आधार पर आरोपी के खिलाफ 302आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है आरोपी देवर मौके से फरार हो गया है टीम बनाकर तलाश की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal