प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ॰ यशवीर सिंह ने किया
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। पूरे प्रदेश के धनुर्धर जुटे संत जेवियर्स उ० मा० विद्यालय में प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद के अन्तर्गत 14 वर्ष से 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक-बालिका की 67 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद (तीरंदाजी) प्रतियोगिता का आगाज नगर के सिविल लाइन्स स्थित संत जेवियर्स उ० मा० विद्यालय में मंगलवार को रंगारंग
कार्यक्रमों के साथ हुआ। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ॰ यशवीर सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का प्रारम्भ एसपी सोनभद्र के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। ध्वजारोहण के उपरान्त उन्होंने 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद (तीरंदाजी) प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की एवं रिकर्व धनुष से टारगेट पर निशाना साधते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए एसपी ने कहा कि धनुर्विद्या प्राचीन काल से हमारे बीच चली आ रही है, इसका गौरवशाली इतिहास रहा है हमारे धर्मग्रन्थों व पुराणों आदि में भी इसका उल्लेख मिलता है। आदिवासी बाहुल्य इस जनपद में इस
प्रतियोगिता का आयोजन होना अपने आप में एक गौरव का विषय है। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने के लिए अपनी शुभकामनाएँ भी दी। इस अवसर पर संत जेवियर्स उ० मा० विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति भी की गयी। सभी आगंतुकों का स्वागत आयोजक प्रधानाचार्य फा० आल्बर्ट प्रवीण लोबो द्वारा किया गया। समारोह की रूपरेखा मण्डलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह ने प्रस्तुत किया और जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र राजेन्द्र प्रसाद ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने भी सम्बोधित किया। मंगलवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालिका ओवर आल में मीनाक्षी मिश्रा विन्ध्याचल मण्डल प्रथम, अंजलि यादव प्रयागराज मंडल द्वितीय और भूमि मेरठ मण्डल तृतीय और शिवांगी मेरठ मण्डल चतुर्थ रहीं। 30 मीटर बालिका में भूमि मेरठ मण्डल प्रथम, शिवांगी मेरठ मण्डल द्वितीय, मीनाक्षी मिश्रा विन्ध्याचल मण्डल तृतीय रहीं। 20 मीटर बालिका में अंजलि यादव प्रयागराज मण्डल प्रथम, मीनाक्षी मिश्रा विन्ध्याचल मण्डल द्वितीय, निधी मेरठ मण्डल तृतीय रही। इसी प्रकार अण्डर-14 बालक वर्ग ओवर आल में संजय कुमार वाराणसी मण्डल प्रथम, अभिषेक सहारनपुर मण्डल द्वितीय, अखिलेश गुप्ता विन्ध्याचल मण्डल तृतीय और कमल कुमार मेरठ मण्डल चतुर्थ स्थान पर रहे। 30 मीटर बालक में संजय कुमार वाराणसी मण्डल प्रथम, अभिषेक सहारनपुर मण्डल द्वितीय, अखिलेश गुप्ता विन्ध्याचल मण्डल तृतीय रहे। 20 मीटर बालक में संजय कुमार वाराणसी मण्डल प्रथम, अभिषेक सहारनपुर मण्डल द्वितीय और अभय कुमार विन्ध्याचल मण्डल तृतीय रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में राकेश सिंह, अरविन्द गौतम, बलराम कृष्ण यादव, कपिल वर्मा, अभिषेक सिंह, गौतम, मनीषा रहे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी देवी प्रसाद सिंह, जनपदीय क्रीड़ा सचिव सुनील कुमार राव, जनपदीय क्रीड़ा सचिव भदोही चन्द्रबली सिंह, जगदम्बा प्रसाद, संतोष कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य राजा शारदा महेश इण्टर कालेज डॉ॰ ब्रजेश सिंह, हंस वाहिनी इण्टर कालेज कसया उमाकान्त मिश्र, आदर्श इण्टर कालेज के संतोष मौर्य, भारतीय इण्टर कालेज के गणेश पाण्डेय, भदोही जनपद के रामकुमार यादव, संजू यादव, सि० रेशमी लूकोस, फा० टाइटस लोबो, प्रबन्धक संत जेवियर्स उ० मा० विद्यालय फा० लैन्सी जेवियर डि‘कून्हा के अतिरिक्त विभिन्न मण्डलों के टीम मैनेजर, टीम कोच और लगभग सैकड़ों से ऊपर प्रतिभागियों के साथ-साथ भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।