ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत के बरवाटोला निवासी बसंत लाल (25)पुत्र श्याम लाल बैगा छह माह पूर्व बाहर कमाने गए युवक का शव बुधवार रात्रि गांव पहुंचा। शव के पहुंचते ही गांव व परिवार की चित्कार व क्रंदन से सारा वातावरण गमगीन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत लाल विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में पाइप लाइन

व कंक्रीट में मजदुरी का कार्य कर रहा था अचानक तबीयत खराब होने से विजयवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के सूचना उपरांत एम्बुलेंस के द्वारा घर तक बुधवार को रात्रि शव पहुंचाया यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई । सूचना पर पहुंचे कचनरवा प्रधान पति राज नारायण भारती,कुडवा प्रधान सुजीत कुमार यादव, समाजसेवी दीपक जायसवाल सहित अन्य लोगों ने ठेकेदार से बातकर आर्थिक सहयोग करने को कहा। बसंत लाल की माली हालत ठीक नहीं है ठेकेदार द्वारा बातों को समझते हुए डेढ़ लाख रुपया मृतक के माता के खाते में डाला गया साथ ही राज नारायण भारती प्रधान पति ने अपने स्तर से आर्थिक सहयोग करने के साथ आश्रिता को सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव जरूरी सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर पुर्व ब्लॉक प्रमुख बंशीधर, पूर्व प्रधान उदय यादव, प्रदीप यादव, राजकुमार, राम दयाल , रंजीत कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal