जय भवानी – जय शिवाजी के नारों से गूंज उठा सोनांचल सैकड़ो विद्यार्थियों ने लिया दौड़ में भाग
- मिथिलेश द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। सोनांचल के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने छत्रपति शिवाजी के बलिदानी सैनिकों की स्मृति में पावन खिंड दौड़ में प्रतिभाग किया । क्रीड़ा भारती और शहीद उद्यान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस दौड़ में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव व शहीद उद्यान ट्रस्ट के चेयरमैन

विजय शंकर चतुर्वेदी ने संयुक्त बयान जारी कर सभी उपनगरों के संयोजकों और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र ने पूरे देश को संदेश दिया है कि वह विदेशी मैराथन दौड़ का परित्याग कर देश के अस्मिता और स्वाभिमान से जुड़ी पावन खिंड दौड़ को अपनाएगा । बताया कि जनपद सोनभद्र विरासत पर गर्व करना जानता है और इस जनपद के दुद्धी से छत्रपति शिवाजी के कुछ संदर्भ जुड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि जिले से छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास इसे गौरवशाली बनाएगा। आयोजक समिति के सदस्य भोलानाथ मिश्र ने कहा कि यह वर्ष शिवाजी द्वारा हिंदवी स्वराज की स्थापना के 350 वें वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, ऐसे में उनसे जुड़े आयोजन और भी प्रासंगिक हो गए हैं।

बताते हैं कि दुद्धी में इस दौड़ को लेकर इतना उत्साह रहा कि विद्यार्थियों के साथ नागरिकगण भी दौड़ते रहे , नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा । दौड़ प्रारंभ के पूर्व प्रत्येक केंद्रों पर पावन खिंड दौड़ के ध्येय गीत बजाए गए । सोनभद्र की सांस्कृतिक विशिष्टता और पावन खिंड के शौर्य वीरता को प्रकट करते गीत को रागिनी मिश्रा और अभिषेक मिश्रा
ने स्वर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal