यदि कब्जा नहीं हटी तो नहीं मनायेंगे छठपूजा- ग्रामीण
मौके पर पहुंची राजस्व टीम व पुलिस
कोन सोनभद्र(नवीन चंद)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्री के टोला बहुआरा मे छठघाट (पाण्डूनदी के तट की जमीन) पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर फसल बोने से छठघाट समाप्त हो गया है। महिलाओं की आस्था का महापर्व छठपूजा नजदीक आते ही अवैध कब्जा को लेकर बहुआरा निवासियों मे दिन प्रतिदिन आक्रोश बढता जा रहा है जिसे लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने छठघाट पर हुये अवैध कब्जा को तत्काल हटाने के लिए थानाध्यक्ष कोन को प्रार्थना पत्र

देकर छठघाट का अवैध कब्जा हटाने की मांग किया है अन्यथा की स्थिति मे इस वर्ष छठपूजा नहीं करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का मानना है कि उसी स्थल पर पूर्वजों से गांव की सैकडों महिलाओं द्वारा छठपूजा करती चली आ रही है परन्तु इस वर्ष गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने पाण्डूनदी के जमीन छठघाट को अवैध रूप से कब्जा कर फसल बो दिया गया है। जिसे गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को राजस्व निरीक्षक जटाशंकर मौर्य व लेखपाल बबलू समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच उक्त जमीन का नापी कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। हालांकि कि त्वरित कार्यवाही से ग्रामीणों मे उम्मीद जगी है। राजस्व निरीक्षक जटाशंकर मौर्य ने बताया कि उक्त जमीन पाण्डूनदी के सीमा मे है रिपोर्ट प्रेषित कर दिया जायेगा। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौके पर उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal