
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) अजीरेश्वर महादेव धाम पर श्रीराम कथा के सातवें दिन भरत मिलाप व पतिब्रत वर्णन के साथ सीताहरण की विस्तृत कथा का वर्णन सुन श्रोतागण भाऊक हो गए।कथावाचक पूज्य प्राची देवी द्वारा रामकथा के सातवें दिन पिछले दिन की शेष कथा का अंश प्रस्तुत करने के बाद चित्रकूट में श्रीराम और भाई भरत का मिलन की रोचक कथा का विस्तृत वर्णन कर पंडाल को राममय बना दिया गया। कथा में पतिब्रता धर्म का विस्तृत वर्णन सुन श्रोताभक्त भाव विभोर हो गए। कथा मे रावण द्वारा मामा मारीच से छल करा कर सोने का हिरन और सीताहरण की मार्मिक कथा सुन महिलाएं और पुरुष श्रोता पंडाल में भाऊक हो गए। इस दौरान माहौल में भक्तिरस की गंगा भी बहाई गयी कथा प्रवक्ता ने कई मार्मिक भजन और गीत प्रस्तुत कर महिलाओं सहित श्रोताओं को थिरकने पर विवश कर दिया। नव दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश शर्मा,श्यामसुंदर जायसवाल, राजकुमार सिंह, डॉ ब्रम्हजीत सिंह, लल्लू बाबू,प्रदीप सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक चौरसिया,ज्ञानचंद के साथ साथ अजीरेश्वर धाम के समस्त पदाधिकारियो का भरपूर योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal