राजकीय इंटर कालेज में लगा विज्ञान प्रदर्शनी


रैन हार्वेस्टिंग, कूड़ा से बिजली, पनचक्की सौर ऊर्जा के प्रदर्शनी को मिला प्रथम स्थान

कोन-सोनभद्र- राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में मंगलवार को कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का स्टाल लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुआ कहा कि

आज भारत चाँद पर पहुच चुका है यह विज्ञान की ही देन है हम लोग घर बैठे विदेशों में चेहरा देख कर बात कर रहे है यह विज्ञान की देन है आज देश विदेश में कही भी कुछ भी हो रहा है और हम लोग उसे टीवी पर देख रहे है यह विज्ञान की देन है आज विज्ञान बहुत आगे निकल चुका है हम यह चाहते है कि इस कॉलेज के बच्चे भी देश मे नाम रोशन करे वही बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में चंद्रयान का भी प्रदर्शन किया गया था। वही ग्राम प्रधान ने कहा कि हम लोग इसी कालेज से पढ़े है आज यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आप लोग विज्ञान

की प्रदर्शनी कर रहे है यह उपस्थित इस कॉलेज में शिक्षक की देन है हम लोग पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई करते थे आपलोग बड़े विल्ड़िंग में बैठ कर पढ़ रहे है जिससे आप लोग से आपके अभिभावक ही नही हम सभी लोग जो आपके पीछे मेहनत कर रहे है आपके शिक्षक को भी उम्मीद रहती है कि हमारे पढ़ाये छात्र छात्राएं जिला,ब्लाक,देश का नाम रोशन करे जिससे उनकी मेहनत सफल हो आज आप लोग जो प्रदर्शनी लगाई है यह काबिले तारीफ है क्यो की इस प्रदर्शनी में साफ

झलक रही है कि आप लोग प्रदूषण,पानी,व बिजली के बारे में सोच रहे है क्यो की आने वाले समय मे यह सब इस धरती पर किल्लत हो रही है। वही प्रभारी प्रधानाचार्य शिशर कुमार ने भी अपने सम्बोधन में बच्चों की सराहना किया और सभी अध्यापकों से अनुरोध किया कि जिस तरह से आप लोग मेहनत कर ग्रामीण बच्चों को आगे बढ़ाने में मेहनत कर रहे है आज यह प्रदर्शनी में साफ झलक रही है इस प्रदर्शनी में सब जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार चन्दन कुमार रैन हार्वेस्टिंग व टीम,द्वितीय विकास कुमार, हाइड्रोलिक जेसीबी तृतीय श्रेया कुमारी,बारिश शोषक यंत्र वही जूनियर वर्ग में प्रथम विनय कुमार, सौर्य ऊर्जा ,द्वितीय कंचन कुमारी रोबोट तृतीय में हर्ष कुमार अर्थ क्विक अलार्म वही सीनियर वर्ग में प्रथम मिथिलेश कुमार, कूड़ा से बिजली उत्पादन द्वितीय में आकाश पासवान, फ्री एनर्जी तृतीय में खुशबू कुमारी मनुष्य का श्वसन तंत्र आदि अनेक प्रकार के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई थी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकलेश भारती, महगू राम,प्रदीप कुमार,मुन्नू पासवान डा0 रविशंकर, विजय कुमार रावत, सूर्यकांत कुशवाहा,रामभगवत, आशीष कुमार,लाल मोहम्मद आदि सैकड़ो शिक्षक अभिभावकों व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Translate »