राहुल कुमार
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डूमरडीहा में रात्रि 8:00 बजे महेंद्र मौर्य के मकान के पास गुलालझरिया के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही मैजिक चालक ने दुद्धी से डूमरडीहा घर जा रहे तीन बाइक सवारो को सामने से जोरदार

टक्कर मार दी। जिससे सभी बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए और सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर वीके सिंह के द्वारा इलाज कर बताया कि बाइक चालक

जगमोहन उम्र 48 वर्ष पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम डुमरडीहा के सर पर गंभीर चोटे लगने से काफी खून बह गया है। वहीं पीछे बैठे सरोज देवी 35 वर्ष पत्नी नंदलाल ग्राम कादल के सर पर गंभीर चोट लगने से काफी खून बहने के कारण प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया हैं। जगमोहन की पत्नी सुनीता देवी उम्र 45 वर्ष को भी हल्की चोटे आई जिनका इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है। दुर्घटना की जानकारी होते ही अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ उमड़ गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal