मुख्य अतिथि रहे कमलेश मोहन चेयर मैन दुद्धी और म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय भारतीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहा डीहवार बाबा नाइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में महादेव इलेवन ने सेमी फाइनल का मुकाबला जयंत क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ठीक तुरंत बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज महादेव इलेवन विढमगंज
व एन सी सी मुड़ीसेमर के बीच 10 ओवर का मैच खेला गया जिसमें महादेव इलेवन ने एनसीसी मुड़ीसेमर की टीम को 82 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मैच देर शाम तक चलता रहा। भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहा नाइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट जो बीते दो माह पूर्व बारिश के कारण बंद हो गया था जिसे आज दोपहर से फाइनल मुकाबला का आगाज किया गया जिसमें टास जीतकर पहले
बल्लेबाजी करते हुए महादेव इलेवन विंढमगंज के कप्तान गोलू यादव ने टॉस जीतकर 10 ओवर में आतिशबाजी पारी खेलते हुए दीपक राज ने शानदार चौका व छक्का लगाते हुए 47 रन की पारी खेली तथा मात्र चार विकेट गवाकर 127 रन बनाए।
जवाबी पारी खेलने उतरी एनसीसी मुड़ीसेमर की टीम ने 10 ओवर में सारे विकेट गवाकर मात्र 82 रन ही बना पाई जिसमें महादेव इलेवन के कप्तान गोलू यादव ने पांच विकेट चटकाए। अंपायर की भूमिका उज्जवल माही व पप्पू ने निभाई तथा कमेंटेटर की भूमिका अमरजीत केसरी ने किया। पूरे क्रिकेट
टूर्नामेंट में नॉर्थ इंडियन अभिषेक जायसवाल जो स्थानीय रहने के कारण आते ही उनके सम्मान में आतिश बाजी का नजारा देखने को मिला साथ में आए हुए मुख्य अतिथि कमलेश मोहन चेयर मैन और म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गौड़ इन सभी लोगों को माल्यार्पण करके कमेटी के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। नार्थ इंडिया (स्पॉन्सर) अभिषेक जायसवाल के द्वारा उपविजेता टीम के कप्तान को 21000 रुपए नगद व उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान किया गया तथा दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन के द्वारा विजेता टीम के कप्तान को 51000 नगद व विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया। नॉर्थ इंडियन अभिषेक जायसवाल ने मौजूद खिलाड़ी को दर्शकों से कहा कि
खेल से खिलाड़ी का शरीर मन मस्तिष्क स्वस्थ व तंदुरुस्त रहता है वही दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि वर्तमान सरकार में खिलाड़ियों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाया जा रहा है ताकि गांव में दबे हुए खिलाड़ियों की दबी हुई प्रतिभा को उभारने का काम किया जा सके। इस मौके पर राकेश कुमार केसरी, उदय जायसवाल, संजय गुप्ता, राजेश रावत, अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह, अरविंद जायसवाल, प्रभात कुमार, वीरेंद्र कुमार, नंदकिशोर गुप्ता, अजय गुप्ता तथा इस क्रिकेट फाइनल मुकाबला कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मनीष मद्धेशिया सहित पूरा खेल मैदान हजारों दर्शकों से भरा हुआ था इस दौरान जोरदार आतिशबाजी पूरे खेल मैदान में हो रहा था।