ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के कस्बे में चार पोल बिजली ट्रांसफार्मर के पास आज दोपहर के बाद बाइक पर सवार दो लोग दुद्धी की ओर से झारखंड की ओर जा रहा थे, कि मेन रोड पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा पटरी पर दुकान लगाकर

सकरा कर देने के कारण साइड लेने में रोड पर गिरकर चोटिल हो गया। जिसके कारण बाइक चालक का हाथ और पैर में चोट लगा और बाइक घिसटते हुए जाकर के खड़े एक दूसरी बाईक व पास खड़े राजेश कुमार सिंह पोस्ट मास्टर विढमगंज को बाइक चालक राजेश कुमार विश्वकर्मा, निवासी- राजा कटहर, गढ़वा झारखंड ने धक्का मार दिया। जिसके कारण

पोस्ट मास्टर का सर फट गया तथा बुरी तरह से लहू लुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पोस्टमास्टर को मोटरसाइकिल पर बैठ कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंढमगंज में इलाज हेतु ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का

मुआयना कर रोड व पटरी को खाली करने की बात कही। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मूडिसेमर मोड से लेकर हलवाई चौक तक रोड व पटरी पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा दुकान लगाने व झारखंड से आने वाले दर्जनों टेंपो के बेतरतीब खडा होने के कारण जाम से दुर्घटना हुआ तथा हर समय दुर्घटना होने का भय बना रहता है तथा छोटे-मोटे दुर्घटना अक्सर हुआ करते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal