
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर के पद पर तेज तर्रार इंस्पेक्टर पंकज पांडेय ने गुरुवार शाम चार्ज सम्हाल लिया। शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब श्री पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता है।उन्हों ने कहा कि छोटा हो बड़ा अपराध करने वाला सलाखों के पीछे रहेगा चाहे वह कितना ही पहुच वाला क्यों न हो। कहा कि महिलाओं की सुरक्षा तथा विद्यालयो के आसपास घूमने वाले मजनुओं की खैर नही होगी।सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालों पर चालान करने की कार्रवाई तेज की जाएगी।बताते चले कि पंकज पांडेय बिहार के आरा जनपद निवासी हैं वे जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित सहित कई जनपद के थानों पर प्रभारी निरीक्षक रहे हैं। वर्तमान में जौनपुर से स्थानांतरण होकर सोनभद्र आये श्री पांडेय रीट सेल प्रभारी थे। बताते चलें कि यहां रहे प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा का स्थानांतरण गैर जनपद मिर्जापुर हो गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal