राहुल जायसवाल
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, मचा कोहराम।
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी पर बीती देर शाम मेले से परिजनों को घर छोड़कर जाबर पेट्रोल पंप पर ड्यूटी करने जा रहे दिलीप कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र लक्ष्मण निवासी गढ़दरवा थाना हाथी नाला की रजखड़ घाटी उतरते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और वाहन फरार हो गया. सड़क पर आने जाने वाले राहगीरो ने दुद्धी कोतवाली को मृत अवस्था मे पड़े युवक की सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दुद्धी नागेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में ले युवक की शिनाख्त कराया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को देखकर पुष्टि किया तत्पश्चात पुलिस ने पंचनामा का पीएम हेतु शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव विच्छेदन गृह भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई। युवक की मौत से दशहरे त्यौहार की शाम पूरे गांव में मातम छा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal