बाल दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित आज नवमी को होगा कानपुर कलाकारों द्वारा रात्रि देवी जागरण
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। स्थानीय बाजार में शारदीय नवरात्रि के दुर्गाष्टमी को राजपुर रोड पर बाल दुर्गा पूजा समिति, प्राचीन हनुमान मंदिर, शाहगंज मध्य बाजार, ओडहथा मराची रोड, शाहगंज तिराहे पर संकट मोचन दुर्गा

पूजा सेवा समिति ओडहथा हनुमान मंदिर के प्रागंण मे व घोरावल रोड पर स्थित पंडालों मे श्रृद्धालु महिला, पुरुष व बच्चे माता रानी के दर्शन के लिए दुर्गा पंडालों मे पहुँचकर माता रानी के चरणों में शीश नवाया और अपने-अपने परिवारों की सुखद

मंगल कामना की। रात्रि में बाल दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में पहुंचे भाजपा विधायक अनिल मौर्य ने माँ के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा विधायक व थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह को माता रानी को अर्पित

चुनरी व नौ दुर्गा की फोटो स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कमेटी के अध्यक्ष मनोज केशरी ने बताया कि आज

नवमी को दोपहर में हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें भक्तगण महाप्रसाद ग्रहण कर सकते हैं और रात्रि 8बजे से देवी जागरण कानपुर से आऐ कलाकारों द्वारा आयोजित होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal