दुर्गा पुजा में ब्लाक प्रमुख ने किया पूजा अर्चना

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धरती डोलवा के सामुदायिक भवन के समीप सतत वाहिनी नदी के तट पर मां दुर्गा का पंडाल बना हुआ और रात्रि में रामायण का कार्यक्रम हो रहा है। नवरात्र के प्रथम दिन से ही शिव समर्पण मां दुर्गा पूजा समिति संयुक्त रूप से धरती डोलवा

वुटवेढ़वा के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में नौ दिन रामायण व बीती रात्रि सप्तमी तिथि के रात्रि में पंडितों के द्वारा मंत्रोचारण के साथ मां कालरात्रि की पूजा किया गया इसके साथ ही मां दुर्गा का कपाट खुल गया। इस मौके पर म्योरपुर से चलकर आए मुख्य अतिथि के रूप में म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गौड़ अपना दल (एस) व सत्यनारायण पटेल जिला अध्यक्ष, जॉन प्रभारी लुवकुश चंद्रवंशी, निरंजन, पत्रकार

नंदकिशोर गुप्ता उन्होंने मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी ग्रामवासियों को नवरात्रि पर विजयदशमी की बधाई दिया और बताया कि रामायण आप लोग देख रहे हैं तो रामायण में भाई भाई का प्यार पिता पुत्र पति-पत्नी जो भी अपने पारिवारिक रिश्ता है रामायण को देखते हुए उससे हमे सीख लेना चाहिए। उसी तरह पारिवारिक रिश्ते को अपने जीवन में उसे चरित्र को उतारने का प्रयास करें और प्रेम से रहे आने वाले विजयदशमी

के दिन बुराई को त्याग कर अच्छाई को अपनाए बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाता है। मुख्य अतिथि ने ग्राम वासियों के लिए मिनी वाटर प्लांट का तोहफा दिया और जल्द से जल्द पूर्ण करने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर देव कुमार पासवान, गोविंद, गोपीचंद पासवान, मुन्ना उरांव, गिरवर पासवान, गोविंद पासवान, कमल राज, मंजेश पासवान, विकास पासवान,संजय डीजे, सुकेश कुमार, भगवान, मिथिलेश पासवान, डीलर सुमेर पासवान तथा गांव के अन्य सम्मानित महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Translate »