मुडीसेमर में नवरात्र सप्तमी में भव्य कलश यात्रा

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर में नवरात्र के आज सातवें दिन सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष देवानंद के अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुषों के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरयू यादव के नेतृत्व में लगभग 100 साल पुराना पीपल के वृक्ष के नीचे ब्रहम बाबा की पूजन अर्चन करने के पश्चात मालिया नदी पर पंडित शेषमणि के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के पश्चात

कलश में जल भर शिव मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के पास कलश की स्थापना की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरयू यादव ने कहा कि बीते कई वर्षों से अनवरत नवरात्र में सप्तमी तिथि को कलश यात्रा पूरे गांव में भ्रमण करने के पश्चात दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के मूर्ति के पास स्थापित किया जाता है। वही दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष देवानंद ने बताया कि पूर्वजों के समय से ही मां भगवती की आराधना के दौरान सप्तमी तिथि को

कलश यात्रा गांव में भ्रमण कराया जाता है। गांव के बुजुर्गों के द्वारा यह बताया जाता है कि सच्चे मन व सच्चे हृदय के साथ अगर मां भगवती की आराधना व पूजा अर्चन नहीं किया जाता है तो गांव में अनिष्ट होने का भय ग्रामीणों में व्याप्त रहता है इसलिए ग्रामीण महिला व पुरुष,बच्चे सच्चे हृदय व स्वच्छ तन मन के साथ पूजा अर्चना में नवरात्र के पर्व पर लगे रहते हैं। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र पर मां दुर्गे से संबंधित भजन बजाए जा रहे हैं तथा जगह-जगह पर मां भगवती की जय, दुर्गा भवानी की जय, कालरात्रि मैया की जय के नारे गुजर रहे थे। इस मौके पर सुखदेव प्रसाद, सरवन पासवान, बनवारी यादव, विनोद पासवान क्षेत्र पंचायत सदस्य, दीपक पासवान, बबलू शर्मा, राजेश शर्मा, पिंटू शर्मा, पप्पू पासवान, अंकित यादव, मनीष पासवान, जितेंद्र पासवान, मनोज पासवान शाहिद सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।

Translate »