न्यायालय के आदेश पर रोड रोलर से 6510लीटर शराब हुई जमींदोज
जगदीश तिवारी।
डाला(सोनभद्र)। हाथीनाला थाना में दुद्धी एसडीएम सुरेश राय व ओबरा सीओ चारु द्विवेदी की मौजूदगी में न्यायालय के आदेश पर शनिवार को चार साल के भीतर 42 मुकदमे में पकड़ी गई कुल 6510 लीटर अंग्रेजी व कच्ची शराब पर रोडरोलर चलाकर नष्ट किया गया। हाथीनाला थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि
पकडी गई शराब थाने के माल खाने में दाखिल है उक्त शराब की मात्रा अधिक है और थाने में रखने की जगह नहीं है साथ माल खाने में रखी गई शराब नष्ट व खराब हो रही है। थाना प्रभारी के पत्र को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र ने संज्ञान में लेते हुए एक टीम का गठन किया। टीम की मौजूदगी में चार साल पूर्व से 41 मुकदमे में कच्ची शराब 390 लीटर व दो माह पूर्व एक मुकदमे में 680 पेटी कुल 6120 लीटर अंग्रेजी शराब इम्पिरियर ब्लू जो पंजाब राज्य की निर्मित है, सभी शराब को रोडरोलर चला कर नष्ट किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारी सोनभद्र सतीश वर्मा , हाथीनाला थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह, हेड कांसटेबल शेषनाथ यादव, तेरसू यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।