रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ ने गुरुवार शाम नेमना गाँव मे शक्ति पहाड़ी पर बने नव निर्मित सांस्कृतिक मंच का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।ततपश्चात पंडाल में स्थापित माँ दुर्गा प्रतिमा का पट अनावरण कर आरती पूजापाठ किए। इस दौरान श्री गोड़ ने उपस्थिति ग्रामीण जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि तथा आगामी दशहरा दीपावली और छठ पूजा का पर्व मिल जुल कर मनाएं जिससे किसी भी प्रकार की कहीं शांति ब्यवस्था में बाधा उतपन्न न हो।कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक है। उन्हों ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के कोटे से गाँवो में सांस्कृतिक मंच, छठपूजा घाट और श्मशान घाट का धन आवंटित कर दिया गया है कार्य कहीं शुरू हुआ है तो कई गाँवो में बन कर तैयार हो गया है यह जनहित में आम जनमानस के लिए काफी लाभदायक होगा।ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बारीकी से जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों से लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेम चंद यादव, सुधीर पांडेय,क्षेत्र पंचायत सदस्य उपेंद्र कुमार सिंह,पूर्व प्रधान लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा,नेमना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम गुर्जर,महेंद्र, लालेराम, रामचेत, दरोगालाल, लोलर पनिका,अश्वस्थामा यादव, जवाहर लाल, ओमप्रकाश सहित पूजा समिति के पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।