अनपरा (सोनभद्र) हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीज़न रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अर्न्तगत, ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, जीवनयापन, आधारभूत संरचना एंव समाज कल्याण के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जा रहे है जिसका ग्रामीण भरपूर लाभ उठा रहे है। आजीविका के क्षेत्र में बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, हाथ ठेला वितरण, खेती बाडी व सब्जी उत्पादन सहित तमाम कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण अपने आप को स्वावलम्बी एंव आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे है। हिण्डालको रेनूसागर द्वारा किये जा रहे त्वरित ग्रामीण विकास कार्यो के क्रम में हिण्डालको रेनूसागर को वेस्ट सी०एस०आर० प्रैक्टिसेज कटेगरी में फेम सी०एस०आर० एवार्ड से सम्मानित किया गया,यह एवार्ड डा० नरेश बंसल सांसद,राजस्थान द्वारा प्रदान किया गया। यह आयोजन गोवा में किया गया, इस विशिष्ट कैटेगरी में कुल 10 यूनिट के पदाधिकारियो ने प्रतिभाग किया। रेनूसागर को वेस्ट सी ०एस०आर० प्रैक्टिसेज कटेगरी में फेम सी०एस०आर० एवार्ड इस एवार्ड के मिलने पर हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीज़न के यूनिट हेड आर पी सिंह सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारियों ने ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के निरन्तर सामूहिक प्रयास से ही यह सम्भव हो सका है।