ग्यारह दिवसीय योग शिविर के पांचवें दिन योग शिक्षक ने कहा इंजीनियर होंगे भारत के भविष्य
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। पतंजलि योगपीठ युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा संचालित ग्यारह दिवसीय योग शिविर का राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में आज पांचवा दिन रहा। शिविर का मुख्य उद्देश्य है बच्चों के अंदर संस्कार के साथ बल, बुद्धि,

विवेक और उनके मस्तिष्क को तेज करना सुदृढ़ करना जिससे जो बच्चे दूर-दूर से चलकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए हुए हैं तो जाहिर सी बात है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में उनको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है तभी जाकर के उन्हें सफलता प्राप्त होती है और इस दौरान उन्हें लंबाई के लिए

ताड़ आसन,तिर्यक ताड़ आसन, शीर्षासन, चक्रासन, मेडिटेशन द्वारा उन्हें कैसे शांत दिमाग और शरीर को स्वस्थ्य रखी जाए और जो चीज वह पढ़ते हैं याद करते हैं। उसे लंबे समय तक कैसे याद रख सके इन सभी चीजों को संतुलित करने के लिए पतंजलि योगपीठ युवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन बच्चों को योग करा रहे हैं। योग शिविर में प्रतिदिन प्राणायाम

का अभ्यास और योग आसन जिससे वह शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से पढ़ाई करने में सक्षम हो सके और अपने लक्ष्य को पा सके। इस दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर हरीश उपाध्याय द्वारा बच्चों के लिए लगातार अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरणा दी जाती है और योग उनके लिए बेहद आवश्यक है इसके लिए बीच-बीच में इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में योग शिविर लगवाते रहते हैं।और इस समय इंजीनियरिंग कॉलेज में लगभग प्रथम वर्ष के 250 बच्चों का एडमिशन हुआ है और सारे बच्चे समय से सिविर में उपस्थित होकर शिविर का आनंद ले रहे हैं और योग व्यायाम प्राणायाम कर रहे हैं। प्रथम वर्ष के बच्चों में आयुष सिंह, शुभम कुमार यादव, हर्षित यादव, सत्येंद्र कुमार, अंकित कुमार सिंह ,अभिषेक कुमार, कुणाल यादव, आदर्श कुमार, दिव्यांश पांडे, विशेष सिंह, सरवन यादव, ओसामा अंसारी, सुरेश कुमार, योगेश्वर शर्मा, शुभम यादव, अंकित सिंह, अमन शुक्ला, सहित तमाम बच्चे उपस्थित रहे और समापन हास्य आसन के साथ और सिंहासन के साथ किया गया। योगी संकट मोचन के साथ में सहयोगी शिक्षिका अर्चना यादव भी शिविर में रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal