बीजपुर (सोनभद्र): कंपोजिट विद्यालय बीजपुर और आदर्श रिहंद अकादमी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा महात्मा गांधी के लोकप्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीताराम का गायन और कीर्तन किया गया।
तेज बारिश में भी विद्यालय में बच्चों को काफी उत्साहित देखा गया । बच्चे और शिक्षक भीगते हुए विद्यालय पहुंचकर ध्वजारोहण कर दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि दिया गया । विद्यालय की प्रधानाध्यापक आशा रानी और तारकनाथ दुबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । बच्चों को संबोधित करते हुए तारकनाथ दुबे ,मनोज कुमार दुबे ,सीलम यादव के द्वारा के द्वारा बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए बच्चों को उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलने के लिए कहा गया । स्वच्छता पखवाड़ा पर जोर देते हुए बच्चों को स्वच्छता के संबंध में भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर शिक्षिका पूजा यादव, रिंकू यादव ,विमलेश ,नारायण दास गुप्ता, शालिनी जायसवाल, बालकिशन यादव, संदीप राय, छविंदर पुरी , रविंद्र श्रीवास्तव सहित बाल संसद की प्रधानमंत्री संजना गुप्ता और पदाधिकारी अर्चना गुप्ता, प्रियंका, खुशबू, दिवाकर ,प्रियांशु आदि उपस्थित रहे।