
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बभनी थाना में दर्ज मुकदमे की विवेचना में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी गाँजा तस्कर की संपत्ति डस्टर कार को बीजपुर इंस्पेक्टर ने जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश पर रविवार को कुर्क कर बीजपुर पुलिस स्टेशन में जप्त कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि बभनी थाना में दर्ज मु०अपराध स०49/23 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त राजकुमार मिश्रा पुत्र ध्रुव मिश्रा निवासी ग्राम जमुई थाना सिकन्दरपुर बलिया की विवेचना उनके द्वारा की जा रही थी जिसमे अबैध रूप से अर्जित सम्पत्ति डस्टर कार नम्बर यूपी 14 बी वाई 3764 कीमत लगभग 08 लाख रुपये को धारा 14(1) उत्तरप्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क करने लिए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट के अनुपालन में राजकुमार मिश्रा की कार को कुर्क कर पुलिस बिधिक कार्रवाई में जुट गई है। कुर्की की कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, निरीक्षक अपराध अजय बिक्रम यादव,हेड का० अंकुर यादव, का०संदीप कुमार यादव शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal