एक तारीख, एक साथ, एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान के लिए आगे आए लोग

ओमप्रकाश रावत

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

विंढमगंज(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र में एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। इसमें सभी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं विंढमगंज थाना प्रभारी श्याम बिहारी ने कहा कि आज यदि हमें स्वस्थ रहना है तो स्वच्छता की सबसे

बड़ी भूमिका है। घर हो या बाहर, कार्यालय हो या अन्य कोई स्थान हमें हर स्थान पर सफाई को अहमियत देनी है। अधिकारियों व कर्मचारियों को भी चाहिए कि वे अपने-अपने कार्यालय में एक विशेष दिन निर्धारित करके सफाई अभियान चलाएं। बुटवेढवा ग्राम प्रधान तारा देवी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में हम सभी लोग बड़ी उत्साह के साथ

साफ-सफाई कार्य किया। कंपोजिट विद्यालय बुटवेढवा विंढमगंज में बड़ी संख्या में छात्राएं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई वही प्रधानाचार्य राजकमल ने अपने समस्त स्टाफ संघ

श्रमदान कर विद्यालय के आस-पास साफ सफाई की। सलैयाडीह पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह उर्फ किनशू द्वारा गली चौराहा पर साफ सफाई में लगे रहे चारों ओर स्वक्षता कार्यक्रम दिखाई दी। इस मौके पर संजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, रूपा देवी, राकेश केसरी उर्फ बुल्लू,राम नरेश पासवान,सरिका कुमारी अरूण आदि ।

Translate »