ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज(सोनभद्र)। विंढमगंज स्थानीय बाजार में कल रात्रि लगभग 10.30 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी उर्फ बुल्लू को स्थानीय थाने के दरोगा के एक रिश्तेदार व एक स्थानीय युवक के द्वारा चाय दुकान पर

कुछ बहस होने के बाद मौके पर पहुंचे दरोगा के समक्ष उनके रिश्तेदार ने गालियां देने के साथ दुर्व्यवहार किया तथा खुले हुए दुकान को गाली गलौज करते हुए बंद करने को कहा जिस पर स्थानीय दुकानदार आक्रोशित हो उठे और शुक्रवार सुबह से ही दुकानें बंद कर विरोध किए। इसके साथ ही दरोगा के खिलाफ

कार्रवाई की मांग किए। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ता से वार्ता करते हुए आश्वासन दिया की जिसने भी व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिस पर व्यापारी

शांत हुएं और प्रतिष्ठानों को खोला। इस मौके पर भाजपा के सुरेन्द्र अग्रहरी दिलीप पांडेय, संजू तिवारी,अरविन्द जयसवाल, पप्पू गुप्ता, नंदलाल केसरी, लवकुश चंद्रवंशी, रविशंकर जयसवाल, विकास जायसवाल, भानू गुप्ता, विकास गुप्ता, विजय पासवान, कमलेश, सुनील, छोटू खान तथा अन्य व्यापारी लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal