17 लाख रुपये के गांजा के साथ 7 तस्करो को दुद्धी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दुद्धी-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद गोंड के कुशल निर्देशन में सोमवार की रात्रि उड़ीसा से अलीगढ़ ले जा रहे 01 कुण्टल 34 किलो ग्राम अवैध गांजा को वाहन सहित वाहन नं0 UP 25 ET 4010 व दूसरे वाहन संख्या UP 81 CY 5804 को मुखबीर की सूचना एसटीएफ प्रयागराज कोतवाली पुलिस की संयुक्त गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तश्करी कर रहे 07 अभियुक्तो को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया| पुलिस ने माल जब्ती के साथ सभीअभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट में न्यायालय चालान कर
दिया| मंगलवार की दोपहर 1 बजे मामले का अनावरण करते हुए सीओ दद्दन प्रसाद गोंड ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में इबने हसन खान 32 वर्ष पुत्र वकील अहमद खान निवासी वार्ड न0 14 ठिरियानिजावत खाँ थाना कैण्ट जनपद बरेली ,शारदा प्रसाद उर्फ नन्दू 32 वर्ष पुत्र स्व0 रामसजीवन निवासी अबेपुर पोस्ट बैरूआ थाना सरैनी जनपद रायबरेली ,मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी 35 वर्ष पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी बैष्णु रायल सीटी ओ जोन रोड सिधौली थाना मऊआ खेड़ा जनपद अलीगढ़ , सौरभ कुमार 25 पुत्र स्व0 सुरेश पाल सिंह निवासी टमकौली थाना गभाना जनपद अलीगढ़,अशोक कुमार 35 वर्ष पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी मेथना जगत पुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर , अविनाश उर्फ काना 24 वर्ष पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मडराक थाना मडराक जनपद अलीगढ़ , राज कुमार सिंह 47 वर्ष पुत्र स्व0 रविन्द्र पाल सिंह निवासी खान गढी थाना महुआ खेडा जनपद अलीगढ़ को एक डीसीएम व एक बलेनो कार के साथ दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड -रनटोला मार्ग पर एक निजी कोल स्टोर से 300 मीटर पहले ग्राम दुम्हान से सोमवार की रात्रि 10.30 को घेर कर पकड़ लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/ 23 धारा 8/20/29 NDPS Act एसटीएफ उ0नि0 रणवेन्द्र कुमार सिंह प्रयागरज के लिखित तहरीर पर पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्तो को मा0 न्यायालय भेजा गया। बरामदगी में 01 कुण्टल 34 किलो ग्राम नजायज गांजा जिसकी कीमत लगभग 17 लाख सहित वाहन ट्रक नं0 UP 25 ET 4010 ,बलेनो UP 81 CY 5804 को पुलिस ने जब्त किया है । टीम में थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह , कमल नयन दुबे ,उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह,मु०आ० श्रीकान्त यादव,मु०आ० जनमेजय कुशवाहा व एसटीएफ टीम की टीम में उ0नि0 रणेन्द्रकुमार सिंह ,मु0आ0 संजय कुमार सिंह , मु0आ0 संतोष कुमार ,मु०आ० रोहित सिंह , का0 किशनचन्द्र मौजूद रहें।