जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो के साथ शिक्षकों की समीक्षा बैठक की हुई शुरुआत

संकुल शिक्षकों की माह सितम्बर की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। मंगलवार को संकुल शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज-2, शिक्षा क्षेत्र राबर्ट्सगंज पर आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत सभी के द्वारा प्रेरक गीत जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो के साथ किया गया। तत्पश्चात पिछले बैठक की पृष्ठभूमि पर संक्षिप्त

चर्चा संकुल शिक्षिका सुषमा के द्वारा किया गया और अकादमिक प्रयासों की शेयरिंग पर चर्चाएं पीएस राबर्ट्सगंज सेकेंड से सहायक अध्यापक खुशबरी के द्वारा रोचक तरिके से शब्द विलोम और पीएस छपका शिक्षिका के द्वारा मात्राओं का विकास बच्चों में कैसे करे पर चर्चा किया गया। वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय छपका की शिक्षिका के द्वारा पद्य को कैसे रोचक तरीके से पढ़ाया जाय जिससे लर्निंग ऑउट कम की प्राप्ति हो सके पर अपना अनुभव शेयर किया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को शत प्रतिशत

उपस्थित और छात्र- छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ससमय विद्यालय को निपुण बनाने तथा कायाकल्प के अंतर्गत सभी विद्यालयों को 19 पैरा मीटर से संतृप्त और निपुण लक्ष्य ऐप से नियमित असेसमेंट करने लिए सभी को प्रेरित किया।बैठक में एआरपी हृदेश के द्वारा रेडीनेस प्रोग्राम क्या है, निपुण भारत मिशन में अंतर्गत क्लास रूम ट्रांजक्सन के 10 पैरा मीटर, शिक्षक संदर्शिका, पाठ योजना, टीएलएम, प्रिंटरिच मटेरियल, बाल केंद्रित शिक्षा, ग्रुप एक्टिवविटीज,/पीयर लर्निंग, होमवर्क, रिमिडियल टीचिंग, लेखन कार्य, निपुण तालिका का उपयोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । जिला समन्वयक सामुदायिक/ प्रशिक्षण, जय किशोर वर्मा ने सभी शिक्षकों को विद्यालय को निपुण बनाने के लिए समुदाय का सहयोग और विद्यालय के प्रति उनका जुड़ाव सुनिश्चित करने, शत प्रतिशत डीबीटी का कार्य करने को सभी शिक्षकों को प्रेरित किया गया एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन और शारदा ऐप पर नामांकन करने को आग्रह किया गया। साथ ही 5 व 10 प्वाइंट निपुण टूल किट और गणित कीट में प्राप्त 11 प्रकार के टीएलएम का कक्षा शिक्षण में एवं असाक्षरों की होने वाली परीक्षा के बारे में सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया। संकुल शिक्षिका सुषमा के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार प्रकट कर आगामी बैठक के स्थान से सभी को अवगत कराया गया। अंत में समस्त शिक्षकों को विद्यालय को निपुण बनाने हेतु आवश्यक कार्य योजना का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में प्रा विद्यालय राबर्ट्सगंज 2, प्रा वि घूरमा, प्रा वि जमगाई, प्रा एवं उच्च प्रा वि छपका, प्रा वि कम्हारी के समस्त शिक्षक एवं शिक्षाकाएं प्रतिभाग की ।

Translate »