जनसमस्या समाधान हेतु चरण स्पर्श अभियान पहुंचा बार एसोसिएशन सोनभद्र

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव के द्वारा शहर के पुराने चिकित्सालय परिसर में 24 घंटे चिकित्सालय चलाने 2010 का लिखित आश्वासन पूर्ण कराने अन्य जनसमस्या समाधान कराने हेतु जनता जनार्दन चरण-स्पर्श अभियान में सोनभद्र बार एसोसिएशन कार्यालय चरण-स्पर्श पर अध्यक्ष नरेंद्र पाठक ने कहा सोनभद्र के सम्मानित नागरिक आप लोगों के समक्ष बड़ी प्रसन्नता के साथ कहना चाहता हूं ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव शुरू से

ही जुझारू और सक्रिय रहे हैं आज भी उनका काम समाज में बहुत ही सार्थक तथा लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कार्यालय में मुलाकात कर पुराने चिकित्सालय परिसर में 24 घंटे चिकित्सालय चलाने एवं अन्य जनहित समस्या समाधान कराने हेतु वार्ता किया। अस्पताल बन्द हो जाने से नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जो अत्यंत कठिन एवं दुरुह कार्य है इस कठिन कार्य को आसान करने के लिए ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने कदम उठाया है। मैं जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आग्रह करता हूं कि यह जटिल समस्या है उनकी मांगे उचित है इस न्याय उचित मांग को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग दे, साथ ही वहा पर एक दो डाक्टर रात्रि में व दिन में बैठाकर नागरिकों का देखभाल करें तत्काल आने वाली समस्या समाधान करे जिससे जीवन आसान हो सके। मै भाई ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव के इस भागीरथ प्रयास की सराहना करता हूं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं अपने अभियान सफल हो समाज का अच्छा कार्य करते रहे। महामंत्री आनन्द मिश्रा ने कहा जनहित में शहर में चिकित्सालय खुलवाने हेतु अधिवक्ता शासन प्रशासन को पत्र भेजेगी। पुर्व अध्यक्ष विनोद चौबे ने कहा पांच किलोमीटर दूर किलर रोड़ पर चिकित्सालय होने से नागरिकों को परेशान होना पड़ता है शहर में पुराने चिकित्सालय परिसर में चिकित्सालय खुलना आवश्यक है। पुर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा जनहित समस्या समाधान कराने में अधिवक्ता सोनभद्र विकास मंच का पूरा सहयोग करेंगे। संयुक्त सचिव गीता गौर, अधिवक्ता जयशंकर त्रिपाठी अनुज अवस्थी, आशीष कुमार पाल, प्रमोद कुमार सिंह के साथ उपस्थित सभी लोगों ने पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

Translate »