बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव टोला पौथीपाथर में मंगलवार दोपहर एक युवती ने जंगल मे सिद्धा के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया।ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचनामा के बाद दुद्धि सीएचसी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार वंदना कुमारी उम्र 19 पुत्री बिहारी लाल निवासी पौथीपाथर घर से सुबह दस बजे जंगल की ओर निकली और घर से एक किलोमीटर दूर अपने दुपट्टे से सिद्धा के पेड़ पर फाँसी बना कर झुल गयी। बताया गया कि घटना के समय उसकी माँ जंगल मे बकरी चराने गयी थी और दोपहर एक बजे लौटी तो बेटी को पेड़ से लटका देख दहाड़ मार कर रोने चिल्लाने लगी इस दौरान शोर सुन ग्रामीण इकठ्ठे हो गए किसी ने ग्राम प्रधान पति विनोद भारती को फोन से जानकारी दी प्रधान पति ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बुला लिया।मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती के शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह कोई बताने वाला नही था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal