गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। किसान मोर्चो के चोपन मंडल अध्यक्ष संजय केशरी के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73 जन्मदिन बडे धूमधाम से केक काट कर मारकुंडी मे मनाया गया। इस अवसर पर संजय केशरी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की, ‘प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में

भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुर्व प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता, मारकुंडी साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय, एड0 पवन देव पांडेय, किसान मोर्चा के चोपन मंडल उपाध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, सुशील देव पांडेय, सोनू सिंह, जिलाजीत यादव, बच्चा सिंह, रामलाल अगरिया, अमर पनिका, आलोक पांडेय आदि भाजपा कार्यकर्ताओ मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal