चार माह पूर्व टुटे गुरमा माईनर न बनने से किसानों का फसल बर्बाद, विभाग मौन

गुरमा-सोनभद्र(मोहन)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य सोन पम्प नहर हनुमान मंदिर के समीप से निकली गुरमा माईनर जो मारकुंडी दलित बस्ती से निकल कर कोनिया तक जाती है। जो चार माह पूर्व दलित बस्ती पुलिया पीपल पेड़ के समीप माईनर टुट गई है। जिससे किसानों की लगी धान की फसल जलमग्न के साथ खेत की फसल सहित

मिट्टी कटाव होने से किसानों की भारी तबाही हो रही है। लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी ओबरा प्रखंड सिंचाई विभाग आज तक मुक दर्शक बना किसानों की तबाही का नज़ारा देख रहा। उक्त सम्बंध में मदन मोहन यादव, राममुरत, पहलु यादव, जितेन्द्र, सुरेन्द्र कुमार, गोविंद भारती, हुमेल, राम-लखन इत्यादि किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष भी नहर सफाई के दौरान माईनर टुटा हुआ था जिसे मिट्टी से बांध दिया गया था जो पुनः चार माह पूर्व शुरुआती दौर में ही नहर चालु होते गुरमा माईनर टुट गई। जिसकी शिकायत सम्बंधित विभागीय अधिकारी ओबरा प्रखंड सिंचाई विभाग को अवगत कराने के पश्चात भी आज तक टुटी हुई माईनर नहीं बनाया गया। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।

Translate »