सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। गुरुवार को उ० प्र० उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अगुवाई में व्यापारियों ने सदर विधायक भुपेश चौबे व जिला अधिकारी,
उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि रावर्टसगंज नगर में पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका परिषद, राजस्व विभाग के द्वारा सिविल लाइन रोड व नगर के मध्य बढौली चौक से चन्डी तिराहा व अन्य सड़को की नापी के कारण व्यापारियो व नागरिको में अफरा-तफरी मची है। नगर आजादी के पहले से बसा हुआ पुराना नगर है अधिकांश मकान पुराने है अगर कोई
कार्यवाही होती हैं तो सभी भवन जमीदोज हो जायेगे नगर के सभी मुख्य मार्गो पर व्यापारियों की दुकाने है इस तरह की कार्यवाही से व्यापार सीधे-सीधे प्रभावित हो रहा है बाजार से ग्राहक गायब हो रहे हैं इस नाप के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी व्यापार मण्डल को नहीं दी गई। इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार वार्ता हो चुकी है जिसमें नाली के पहले सिरे से
दूसरी तरफ के नाली के पहले सिरे के बीच कार्य पर सहमति बनी थी। आनलाइन व्यापार के कारण व्यापार पहले से ही चौपट है इस समय व्यापारी बहुत ही प्रतिकूल परिस्थिति में अपना व्यापार कर किसी तरह से अपना अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा है ऐसे में अगर जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही होगी तो पूरा बाजार ऊजड़ जायेगा व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। हम सभी व्यापारी विकास कार्य के लिए आप के साथ है लेकिन जनहित में बाजार को उजाड़ के विकास कार्य न कराया जाय। सड़क की नापी को बन्द करने और व्यापार मण्डल जनप्रतिनिधी गण, अधिकारी गण के साथ बैठक कर इस समस्या का हल उचित तरीके से निकाला जाय जिससे बाजार को बरबाद होने से बचाया जा सके। जिससे व्यापारी व नागरिक अपना अपना व्यापार सुचारु रुप से कर अपना जीविकोपार्जन कर सके।