विश्व हिंदू परिषद का मनाया गया 59वां स्थापना दिवस

हिंदुत्व की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद का गठन हुआ- सत्यप्रताप

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। विश्व हिंदू परिषद का 59 वां स्थापना दिवस गुरुवार को कोन मे सांय बढे ही धूमधाम से मनाया गया।। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बजरंग दल के काशी प्रांत के संयोजक सत्यप्रताप ने श्रीराम का पुजन अर्चना के पश्चात सभा को संबोधिन जय श्री राम के नारे से शुरुआत की। सत्यप्रताप ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुये कहा की हम सभी को संगठित होकर देश की सेवा भाव मे जुटे रहना चाहिए

हिंदुत्व पर हो रहे अत्याचार और हिंसा से चिंतित होकर साधू संतों ने 1964 मे मुम्बई मे विश्व हिंदू परिषद का स्थापना किया जो निरन्तर हिंदू समाज को संगठित करते रहने का काम कर रहा है आज पूरे देश मे हिंदू सुरक्षित है। अयोध्या मे श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण किया गया, संगठन पूरे देश मे शौर्य यात्रा निकाल रही है सभी लोग बढ-चढ कर भागेदारी निभाये व संगठित रहे। हम सभी सनातन धर्म का पालन करने वाले है जो जीवों की रक्षा करना ही धर्म है। सभा की अध्यक्षता प्रदीप

गुप्ता व आयोजन कर्ता जिले के सह संगठन मंत्री हरिशंकर वर्मा ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरा। स्थापना दिवस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला मंत्री अवधेश चौबे, संगठन मंत्री आनंद जी, दिलीप, श्रवणकुमार, विरेन्द्र गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, कमलेश मिश्रा, समेत संगठन का सैकड़ों लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन ह्दय निवास पाण्डेय ने किया।

Translate »